Noida News: ईको वैन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर

ईको वैन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर यमुना सिटी संवाद। जेवर थाना क्षेत्र के धनसिया कट के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ईको वैन ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छोटे भाई को भी चोटें आईं हैं। मूलरूप से बुलंदशहर और वर्तमान में फरीदाबाद हरियां निवासी डोरीलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा लवकुश दवा लेने के लिए फरीदाबाद से बुलंदशहर जा रहा था। उसके साथ छोटा बेटा हेमंत भी मोटरसाइकिल से जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे जेवर के धनसिया कट के पास ईको वैन ने टक्कर मार दी। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ईको वैन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर #EecoVanHitsTwoBrothersRidingABike #SubahSamachar