Noida News: आज से जिला अस्पताल में शुरू होगी ईईजी जांच

- मिर्गी, सिरदर्द, ब्रेन ट्यूमर समेत अन्य तंत्रिका तंत्र संबंधी विकारों का हो सकेगा इलाज- विधायक पंकज सिंह करेंगे उद्घाटनमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। जिला अस्पताल में आज से इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे मिर्गी, सिरदर्द, ब्रेन ट्यूमर समेत अन्य तंत्रिका तंत्र संबंधी विकारों से इलाज में आसानी होगी। कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, परिवार कल्याण मेरठ मंडल की अपर निदेशक सीमा अग्रवाल समेत कई अधिकारी शामिल होंगे। अभी तक अस्पताल में आने वाले मरीजों को यह जांच कराने के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ता है। जहां इसकी लागत लगभग 1400 से 2500 रुपये तक आती है। जबकि जिला अस्पताल में पूरी तरह से निशुल्क होगी। अस्पताल में यह मशीन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत लगाई जा रही है। ईईजी एक विशेष प्रकार की जांच है, इसमें मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों को मापा जाता है। इसके आधार पर पता लगाया जाता है कि मस्तिष्क सामान्य रूप से काम कर रहा है या नहीं। यह जांच मिर्गी के मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि इससे दौरे (सीजर) के प्रकार और तीव्रता का आकलन किया जा सकता है। इसके अलावा यह जांच नींद संबंधी समस्याओं, ब्रेन ट्यूमर, सिर में चोट, अनिद्रा और ध्यान संबंधी विकारों के निदान में भी मददगार होती है।अभी सिटी स्कैन की है निशुल्क सुविधाअस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज आते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों को ईईजी जांच की जरूरत पड़ती है, ताकि उचित उपचार मिल सके। अभी तक सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है। अभी अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। फिजियोथेरेपी विभाग का होगा विस्तार जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग का भी विस्तार हो रहा है। यहां पर दो अल्ट्रासाउंड मशीनें आई हैं। इससे मसल्स के दर्द का पता लगाया जा सकेगा।------------वर्जन कल से ईईजी व फिजियोथेरेपी विभाग का विस्तार किया जा रहा है। इससे सैकड़ों मरीजों को राहत मिलेगी। डॉ अजय राणा, सीएमएस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आज से जिला अस्पताल में शुरू होगी ईईजी जांच #EEGTestWillStartFromTodayInTheDistrictHospital #SubahSamachar