Sirohi News: तेज ठंड के चलते कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया, आठवीं तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी
सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा जिले में लागतार पड़ रही तेज ठंड के प्रभाव को देखते हुए बुधवार एवं गुरुवार कोकक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों की आठवीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। जिले में लगातार पड़ रही तेज ठंड एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। शेष कक्षाओं का समय यथावत रहेगा एवं समस्त शिक्षक एवं कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित होगें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को आदेश की पालना करवाने के आदेश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर के अवकाश की घोषणा संबंधी आदेश के बावजूद आबूरोड शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया है और ये स्कूल यथावत चालू हैं, जिसके चलते छोटे बच्चों को इस तेज ठंड में भी स्कूल जाना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2025, 23:04 IST
Sirohi News: तेज ठंड के चलते कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया, आठवीं तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी #CityStates #Rajasthan #Sirohi #ColdWave #DistrictCollector #Children'sHoliday #Government #Non-government #AlpaChaudhary #SevereCold #MeteorologicalDepartment #BlockEducationOfficers #DistrictEducationOfficer #SubahSamachar