Sonipat News: टीबी से मुक्ति का प्रयास... स्वास्थ्य विभाग अब पंचायतों से साधेगा संपर्क
सोनीपत। सरकार की ओर से टीबी मुक्त भारत बनाने की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग अब ग्राम पंचायतों से संपर्क साधेगा। सहमति बनने पर पंचायतें मरीजों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगी। ग्राम पंचायतें टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार देने के लिए जिम्मेदारी उठाएंगी। सोनीपत जिले में 316 ग्राम पंचायत हैं और टीबी के 2997 मरीज हैं। निक्षय योजना के तहत सभी टीबी मरीजों को दवाइयों के साथ पोषण के लिए 500-500 रुपये की राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत उपचाराधीन टीबी रोगियों को नि-क्षय मित्रों से पोषण सहायता भी जाती है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब ग्राम पंचायतों से संपर्क साधने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने प्रदेशभर के सभी सिविल सर्जन व क्षय रोग के नोडल अधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायतों से संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं। योजना का यह है उद्देश्य टीबी मरीजों के लिए रोजाना खान-पान में पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। वर्तमान स्थिति के अनुसार मरीजों को पौष्टिक आहार लेने के लिए अस्पताल में जाना पड़ता है। काफी मरीज अस्पताल में नहीं पहुंचने के कारण पौष्टिक आहार से वंचित रह जाते हैं। जिसे देखते हुए मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग को पंचायतों से संपर्क साधने के निर्देश दिए है। जिससे मरीजों को अस्पताल तक आने- जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और उन्हें घर पर ही पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा सकेगा। पंचायतों के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य अधिकारीमुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। खंड स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारी जल्द ही सरपंचों के साथ बैठक करेंगे। सहमति जताने वाले ग्राम पंचायतों को उनके क्षेत्र के टीबी मरीजों का ब्योरा देने के बाद पौष्टिक आहार वितरण करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। -अब ग्राम पंचायतों के माध्यम में टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पहले पंचायतों से संपर्क साधा जाएगा। सहमति जताने वाली ग्राम पंचायतों को संबंधित मरीजों को ब्योरा दिया जाएगा।-डॉ. तरुण यादव, उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी, क्षय रोग विभाग, सोनीपत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:54 IST
Sonipat News: टीबी से मुक्ति का प्रयास... स्वास्थ्य विभाग अब पंचायतों से साधेगा संपर्क #SonipatNews #SubahSamachar