Noida News: हवाई अड्डा परिसर में थाना बनाने की कवायद शुरू, शासन को भेजा प्रस्ताव

मंजूरी के बाद ज्यूरिख कंपनी ही बनाकर देगी थाना, पहले से आवंटित है भूमिमाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय परिसर पर सुरक्षा के लिए थाना बनाने की कवायद की जा रही है। शासन को हवाई अड्डा परिसर में थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही शासन से मंजूरी मिलने पर इसका निर्माण भी शुरू करा दिया जाएगा। पूर्व में थाने के लिए भूमि भी आवंटित की जा चुकी है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद जल्द ही इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्घाटन के 22 से 30 दिनों के अंतराल में हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विमानों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिस थाना बनना है। इसके लिए पूर्व में हवाई अड्डा परिसर में ही भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए थाना बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पिछले दिनों एक थाना प्रभारी, तीन उप निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई थी। अब दी गई भूमि पर थाना बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार किया गया है। हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने पेपर वर्क कर इसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा है। जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे में थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इसमें थाने में कितने कर्मी तैनात होंगे तथा थाना किस तरह सुरक्षा का कार्य करेगा, थाने पर मौजूद कर्मियों के लिए कहां पर बैरक बनाए जाएंगे आदि की रिपोर्ट भेजी गई है। अनुमान है कि जल्द ही शासन से प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद संबंधित कंपनी इसका निर्माण शुरू कर देगी। ---हवाई अड्डा परिसर में बनाई जा चुकी है अस्थायी पुलिस चौकी25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद हवाई अड्डा परिसर में एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। थाना बनने के बाद आगे चलकर अस्थायी पुलिस चौकी अमल में रहेगी या थाना ही रहेगा। यह उच्च अधिकारी आगे फैसला करेंगे। ---हवाई अड्डा परिसर में होने वाली घटनाओं के मामले होंगे थाने में दर्जनोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर की वैसे तो पूरी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की होगी। हालांकि, किसी यात्री का कोई सामान चोरी हो जाता है या किसी अन्य तरह की घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज होगी। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर थाना मामले की जांच करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: हवाई अड्डा परिसर में थाना बनाने की कवायद शुरू, शासन को भेजा प्रस्ताव #EffortsToEstablishAPoliceStationOnTheAirportPremisesHaveBegun #AndAProposalHasBeenSentToTheGovernment. #SubahSamachar