Hamirpur (Himachal) News: करोड़ों के घोटाले के आरोपी को बचाने का प्रयास, विभाग ने एसपी को दी सूचना
हमीरपुर। कृषि सहकारी सभा ताल में दो करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में प्रबंधन समिति की ओर से सचिव के खिलाफ चार्जशीट रिपोर्ट विभाग को नहीं सौंपी गई है। इस घोटाले में सचिव से रिकवरी कर ली गई है लेकिन कानूनी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक की विभाग के ऑडिटर की पुलिस को शिकायत दिए जाने की सिफारिश को सभा की प्रबंधन समिति की ओर से नजरअंदाज किया गया है। इरादतन पुलिस को मामले से दूर रख कर घोटाले के आरोपी को कानूनी कार्रवाई से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में सभा से रिपोर्ट न मिलने पर आखिरकार सहायक पंजीयक हमीरपुर की ओर से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस बारे पत्र लिखा गया है। पत्र के जरिये सभा में हुए घोटाले में कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। अमर उजाला की ओर से लंबे समय से इस घोटाले में प्रबंधन समिति की ओर से बरती जा रही कोताही को प्रकाशित किया जा रहा था। इस मामले में लगातार प्रबंधन समिति की ओर से आरोपित सचिव को बचाने के प्रयास हुए हैं। सचिव को निलंबित करना तो दूर उसके खिलाफ चार्जशीट तक तैयार नहीं हो सकी है। ऐसे में अब विभाग की ओर से मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया है ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके। आरोपित सचिव ने एफडी में गड़बड़ी कर दो करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया था। इसके बाद से लगातार सहकारिता विभाग के अधिकारी सभा की प्रबंधन समिति के साथ जांच में जुटे थे। इस बीच करोड़ों रुपये की रिकवरी आरोपी से हो गई लेकिन आपराधिक मामले में कानूनी कार्रवाई में लगातार देरी हो रही है। विभाग की ओर से बीते मंगलवार को अधिकारी सभा कार्यालय में पहुंचे थे लेकिन इस दौरान भी रिपोर्ट प्रबंधन समिति की ओर से नहीं दी गई है। इस दौरान सभा के सचिव भी नदारद थे। प्रबंधन समिति की ओर से भी जांच में कोई खासा सहयोग विभाग को नहीं मिल रहा है। विभाग ने पुलिस अधीक्षक को डाक के माध्यम किया सूचित विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रबंधन समिति की ओर से मामले की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इस तरह के मामलों में सचिव को चार्जशीट करने का अधिकार प्रबंधन समिति के पास होता है। इस मामले में विभाग ने पुलिस को सूचना देने की प्रबंधन समिति को हिदायत दी थी लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में अब विभाग ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को डाक के माध्यम से सूचित कर कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि इस बारे में कोई पत्र नहीं मिला है। जैसी ही कोई पत्र या जानकारी मिलती है तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:57 IST
Hamirpur (Himachal) News: करोड़ों के घोटाले के आरोपी को बचाने का प्रयास, विभाग ने एसपी को दी सूचना #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar