Eid 2025: काशी में माह ए रमजान..., 12 ईदगाह और 500 मस्जिदों में हुई ईद की नमाज; अकीदत के साथ दुआख्वानी
Eid 2025: माह ए रमजान मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को ईद का जश्न मनाया। शहर की ईदगाह और मस्जिदें अकीदतमंदों से दोपहर तक गुलजार रहीं। 12 ईदगाह और 500 मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गई। वहीं, लाटसरैयां पर कुंड पर प्रवेश नहीं मिलने के कारण बाहर ही नमाज पढ़ी गई। इसी के साथ ईद का सप्ताह भर चलने वाला महापर्व शुरू हो गया। सोमवार को इबादतगुजारों ने ईदगाह और मस्जिदों में रब के सामने सिर झुकाया। सभी ने देश की तरक्की और अमन की दुआ के लिए खुदा की बारगाह में हाथ उठाए। सुबह 6 बजे से 10.30 बजे के बीच ईद की नमाज मोमिनीन ने अकीदत के साथ अदा की। मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास मेले सा माहौल रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 23:44 IST
Eid 2025: काशी में माह ए रमजान..., 12 ईदगाह और 500 मस्जिदों में हुई ईद की नमाज; अकीदत के साथ दुआख्वानी #CityStates #Varanasi #EidMubarak #Ramadan #MahERamzan #SubahSamachar