कुमाऊं में ईद का जश्न: हजारों लोगों ने अदा की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद; अमन-चैन की मांगी दुआ
नैनीताल शहर में ईद उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीएसए मैदान में सुबह हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को ईद की मुबारक दी। शहर की जामा मस्जिद में मुफ्ती अजमल कासमी ने नमाज अदा कराई। शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी। नमाज के बाद समाज के लोग कब्रिस्तान भी गए। जहां अपने पूर्वजों को याद किया। इस मौके पर वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने की पहल का भी विरोध हुआ। समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की। लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जारी निर्देशों को देखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर अंजुम इस्लामिया के सदर शोएब समसी, मोहम्मद हामिद, तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम, साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन, अजमल, मोहम्मद दानिश आदि रहे। बागेश्वर जिले में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार बागेश्वर और गरुड़में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के ईदगाह और गरुड़ की सुनहरी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पड़ी। बच्चों में ईद को लेकर गजब का उत्साह दिखा। ईद के दिन सुबह से ही बच्चे नए कपड़ों में सजधज कर तैयार थे। सैम मंदिर वार्ड स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के मुफ्ती बिलाल अहमद काशमी ने ईद की नमाज अदा करवाई। मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी। घरों में लजीज पकवान बनाए गए। इस दौरान ईद की सौगात ईदी भी बांटी गई। अन्य समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर मोहिउद्दीन अहमद तेवाड़ी, अमन अहमद, फुरकान अहमद, इकरार अहमद, मोहम्मद नाजिम, हसीब अहमद, रिजवान, अरमान, सलमान, इकरार, तस्लीम रजा, अकरम, शाहिद, फिरोज अख्तर, रिजवान आदि मौजूद रहे। इधर, गरुड़ के टीट बाजार की ऐतिहासिक सुनहरी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़कर देश और दुनिया में अमन-चैन कायम रखने की दुआ मांगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:09 IST
कुमाऊं में ईद का जश्न: हजारों लोगों ने अदा की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद; अमन-चैन की मांगी दुआ #CityStates #Nainital #Pithoragarh #UdhamSinghNagar #Eid-ul-fitr2025 #NainitalNews #UttarakhandNews #SubahSamachar