Lakhimpur Kheri: जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार, गले मिलकर लोगों ने दी बधाई
लखीमपुर खीरी में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ईदगाह मस्जिद में कारी इसहाक, मीनार मस्जिद में मौलाना अशफाक ने नमाज पढ़ाई। रमजान के पवित्र महीने के 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद ईद के इस खास मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और खुशियां बांटीं। ईद का चांद दिखने के बाद शुरू हुए इस त्योहार में सोमवार को नए कपड़े पहनकर लोग नमाज के लिए जुटे। इसके बाद आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए एक-दूसरे के साथ खुशियों का आदान-प्रदान किया। घरों में सेवइयों और तरह-तरह के पकवानों की खुशबू फैली, वहीं बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। बदायूं में मुस्कान की हत्या:नौटंकी में डांस देख आया रिजवान का दिल दूसरी शादी की, इस जिद पर दी दर्दनाक मौत नमाज के बाद लोगों ने सभी के लिए अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की। मौलाना अशफाक ने कहा कि यह त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि प्रेम, एकता और सौहार्द का प्रतीक भी है। देश के कोने-कोने से ईद की मुबारकबाद के संदेश सुनाई दिए, जिसने इस पर्व की खुशी को और भी खास बना दिया। ईदगाह मस्जिद में पूर्व मंत्री जफर अली नकवी, मोनिस नकवी, सैफ नकवी, पूर्व मंत्री डॉ.आरए उस्मानी, सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा, अनुराग पटेल, अशोक वर्मा, संदीप वर्मा, ईओ नगर पालिका संजय कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:24 IST
Lakhimpur Kheri: जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार, गले मिलकर लोगों ने दी बधाई #CityStates #LakhimpurKheri #Eid #EidMubarak #SubahSamachar