ईद मिलादुन्नबी: मुरादाबाद में सजाई गई मस्जिदें, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, कल दोपहर से लागू होगा रूट डायवर्जन
मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं। साथ ही यातायात पुलिस ने भी रूट डायवर्जन लागू किया है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद शहर में भारी वाहन, रोडवेज और निजी बसें नहीं आएंगी। बसों का संचालन अस्थायी बस अड्डे से किया जाएगा। यह व्यवस्था ईद-मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस के समापन तक रहेगी। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद कांठ और बिजनौर की ओर से आने वाली रोड बजे कोठीवाल डेंटल कॉलेज तिराहे तक आएंगी। यहीं से सवारियां बैठाकर वापस चली जाएंगी। संभल, बिलारी और दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज बसें टीपीनगर आजाद तक मोड़ तक आएंगी और यहीं से सवारियां बैठाकर वापस चली जाएंगी। इनके अलावा भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:47 IST
ईद मिलादुन्नबी: मुरादाबाद में सजाई गई मस्जिदें, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, कल दोपहर से लागू होगा रूट डायवर्जन #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMosque #EidMiladunnabi #MoradabadTrafficSystem #MoradabadPolice #MoradabadRouteDiversion #MoradabadUpdateNews #UpEMiladunnabi #MoradabadBarawafaat #SubahSamachar