Noida News: छठ पूजा के दौरान बिछड़े आठ बच्चों को परिवार से मिलाया
नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग आठ बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए। इसके बाद पुलिस ने सभी बच्चों को तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम में छठ पूजा के लिए 20 हजार से अधिक लोग जमा हुए थे। इस दौरान सेक्टर-22 निवासी दुर्गा, निधि, मुस्कान, सेक्टर नौ निवासी दिया, सेक्टर पांच निवासी कार्तिक, चौड़ा गांव निवासी दिव्या, सेक्टर-49 निवासी पवन, सेक्टर दस निवासी छोटी और बरौला निवासी वंश भीड़ में इधर-उधर हो गए। इसके बाद मिशन शक्ति की टीम ने बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 16:25 IST
Noida News: छठ पूजा के दौरान बिछड़े आठ बच्चों को परिवार से मिलाया #EightChildrenWhoWereSeparatedDuringChhathPujaWereReunitedWithTheirFamilies. #SubahSamachar
