Noida News: खाद्य पदार्थों के आठ नमूने जांच के लिए भेजे

फोटो:ग्रेटर नोएडा। रक्षा बंधन के मद्देनजर खाद्य विभाग ने बृहस्पतिवार को खाद्य पदार्थों के आठ नमूने जांच के लिए भेजे। सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने बादशाही पनीर दुकान से खोया, बिसरख स्थित बृंदावन रेस्तरां से पनीर, ग्रेनो वेस्ट के जिया ट्रेडर्स से सरसों के तेल, सिकंदराबाद-कासना रोड से आंशिक स्वीट्स से कलाकंद के नमूने भेजे गए। वहीं कासना स्थित पंजाब स्वीट्स से छेना रसगुल्ला, कंचनजंगा मार्केट सेक्टर-53 के रमन स्टोर से घी और सेक्टर-150 कोंडली बांगर स्थित ब्लिंकिट स्टोर से डोडा बर्फी, बेसन के नमूने लिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खाद्य पदार्थों के आठ नमूने जांच के लिए भेजे #EightFoodSamplesWereSentForTesting. #SubahSamachar