Dehradun News: जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे
जमीन दिलाने के नाम पर व्यक्ति से आठ लाख रुपये ठग लिए गए। अरविंद मार्ग निवासी नरेश बंसल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।नरेश ने बताया कि वह परिचित के जरिए वीरेंद्र थापा निवासी कुआंवाला के संपर्क में आए। वीरेंद्र ने जमीन के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि उन्हें मूल मालिक ने जमीन बेचने का अधिकार दिया हुआ है। उन्होंने 90 लाख रुपये में डील की। डील चार अप्रैल 2019 को हुई। इसके बाद पीड़ित ने बतौर एडवांस आठ लाख रुपये का भुगतान कर दिया।आरोप है कि इसके बाद उनके नाम पर रजिस्ट्री नहीं कराई गई। पीड़ित को पता लगा कि उनसे डील वाली जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम हो गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Dehradun News: जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे #EightLakhRupees #SubahSamachar