Kannauj: फौजी के घर आठ लाख की चोरी, पत्नी के गांव जाने के बाद हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की छानबीन

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में फौजी की शिक्षिका पत्नी भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गांव चली गईं। इस दौरान दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर चोर घुस गए। चोरों ने आठ लाख की चोरी की। बेखौफ चोर टीवी और बर्तन तक ले गए। पुलिस टीमों ने छानबीन शुरू की है। कस्बे के बौद्धनगर निवासी किशन पाल यादव आर्मी में जवान हैं। मौजूदा समय उनकी तैनाती नागालैंड में है। पत्नी रीना यादव खुदियापुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। 18 जनवरी को वह भतीजे अजय के जन्मदिन पर गांव गईं थी। उनके साथ बच्चे ऋषि और ऋषभ भी गए थे। इस दौरान घर के दरवाजे पर लगे ताले को चोरों ने तोड़ दिया। इसके बाद अंदर दाखिल हो गए। अलमारी और बख्सों में रखे सात लाख के जेवर झुमकी, कुंडल, अंगूठी और पायल, 60 हजार की नकदी और टीवी, बर्तन समेत सामान पार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj: फौजी के घर आठ लाख की चोरी, पत्नी के गांव जाने के बाद हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की छानबीन #CityStates #Kannauj #Kanpur #Teacher #Police #Army #Co #LackOfBudget #SubahSamachar