Una News: शिविर में आठ मरीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित मिले

टाहलीवाल (ऊना)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत हलेडा-बिलना में वीरवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। 65 ग्रामीणों की जांच की गई और 37 लोगों के निशुल्क लैब टेस्ट किए गए। शिविर की विशेष बात यह रही कि डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने चल-फिर न सकने वाले बुजुर्ग संतोख सिंह व भजन कौर के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में आठ मरीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित मिले और सात मरीजों में मधुमेह की पुष्टि हुई। 20 लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत रही। डॉ. प्रदीप कुमार के साथ रुचि, मनीष और निहाल सिंह ने मरीजों की जांच में सक्रिय भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शिविर में आठ मरीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित मिले #EightPatientsWereFoundSufferingFromHighBloodPressureInTheCamp #SubahSamachar