सात दिन में आठ माैतें: सिलिंडर से लगी आग में झुलसे थे 14 लोग...तीन घायलों ने तोड़ा दम, गांव में मचा कोहराम
आगरा के बाह के पुरा जसोल गांव में 22 अगस्त की रात रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के दौरान आग लग गई थी। हादसे में 14 लोग झुलस गए थे। इनमें शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। झुलसे 5 लोग पहले ही दम तोड़ चुके हैं। हादसे में अब तक 8 की जान जा चुकी है। दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव रोकने के दौरान लगी आग में घिरकर झुलसे जितेंद्र (44) की 24 अगस्त को मौत हुई थी। 27 अगस्त को उनकी चाची केशर देवी (62), चचेरे भाई शिक्षामित्र देवेंद्र प्रकाश (43) की मौत हो गई थी। 28 अगस्त को जितेंद्र के पिता रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ (65), बेटी कुमकुम (17) ने दम तोड़ दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:25 IST
सात दिन में आठ माैतें: सिलिंडर से लगी आग में झुलसे थे 14 लोग...तीन घायलों ने तोड़ा दम, गांव में मचा कोहराम #CityStates #Agra #GasCylinderFire #SubahSamachar