BRD में रैगिंग: 'तिसरी आंख' में कैद हुए 8 सीनियर....गए थे हॉस्टल, 'अज्ञात' मेल के बाद शुरू हई थी जांच
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में आठ सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच एंटी रैगिंग स्क्वॉड टीम ने इन छात्रों को चिन्हित किया है। इनमें दो छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। टीम की जांच में पता चला है कि एमबीबीएस फर्स्ट ईयर बैच से रैगिंग लेने ये छात्र उनके हॉस्टल में गए थे। मामले की जांच अभी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूजीसी को पत्र लिखेगा। 13 नवंबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को शिकायत भेजी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:32 IST
BRD में रैगिंग: 'तिसरी आंख' में कैद हुए 8 सीनियर....गए थे हॉस्टल, 'अज्ञात' मेल के बाद शुरू हई थी जांच #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurBrdMedicalCollege #BrdMedicalCollegeGorakhpur #GorakhpurHindiNews #EightSeniorsFoundGuiltyInBrd #BrdMedicalCollege #GorakhpurMedicalCollege #SubahSamachar
