Noida News: केंद्रीय स्तरीय काउंसलिंग से एमबीबीएस में आठ छात्रों के हुए दाखिले

- ईएसआईसी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय काउंसलिंग से अब होंगे एडमिशनमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटों पर 8 दाखिले हो चुके हैं। अभी दाखिले की प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के जरिये दाखिला लेने वाले इन छात्रों को 25 सितंबर को कॉलेज में रिपोर्ट करनी है। डीन डॉ. हरनाम कौर ने बताया कि अब राज्य स्तरीय मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग से दाखिले शुरू होंगे। केंद्रीय स्तरीय काउंसलिंग के जरिए दाखिले हो चुके हैं।अहम है कि इसी शैक्षणिक सत्र से संस्थान को एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिली है। हाल ही में नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से अनुमोदन पत्र जारी किया गया है। अस्पताल लंबे समय से मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी में था। इसके तहत ओपीडी की पुरानी बिल्डिंग को अकादमिक जोन में बदला गया है। साथ ही, कुछ फ्लैट्स को हॉस्टल में तब्दील कर दिया गया है, ताकि छात्र कॉलेज परिसर में ही रह सकें। वहीं क्लास रूम के फर्नीचर, डिजिटल क्लास रूम, लाइब्रेरी, कॉमन रूम बनकर तैयार हैं।एमबीबीएस कोर्स के लिए जरूरी सभी चिकित्सकीय विभाग में एचओडी, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर आदि की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। कोर्स के दौरान होने वाले प्रैक्टिकल के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से समझौते किया है। इसके तहत पोस्टमार्टम हाउस से छात्रों को मदद मिलेगी। प्रैक्टिकल शिक्षा चौथे वर्ष में होगी। पहले नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से पहले वर्चुअल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर संस्थान को निर्धारित समय में दूर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में अनुमति मिली है। दूसरा सरकारी मेडिकल कॉलेजग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज जिले का दूसरा सरकारी संस्थान बन गया है। हालांकि इससे निजी मेडिकल कॉलेज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: केंद्रीय स्तरीय काउंसलिंग से एमबीबीएस में आठ छात्रों के हुए दाखिले ##health#noida#education#ESIC #SubahSamachar