UP: आठ साल के बच्चे का कत्ल कर निकाली आंख...बक्से में लाश के साथ मिले चिप्स और नमकीन; सिर के नीचे लगा था तकिया

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में आठ साल के बच्चे का शव मिला, जिसकी बांयी आंख निकाली गई थी। बक्से में पॉपकार्न और नमकीन के भरे हुए पाउच थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम व एसपी सिटी पहुंच गए। बच्चे की कहीं और हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आ रही है। पहचान के लिए शव रखा गया है, बाद में ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार विलयधाम के पास हाईवे से जा रहे लोगों ने सुबह के वक्त नदी किनारे बक्सा रखा देखा तो कौतूहलवश कुछ लोग पुल के किनारे से नीचे उतर आए। लोगों ने बक्सा देखा तो करीब आठ साल के बच्चे का शव देखकर वह हैरान रह गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आठ साल के बच्चे का कत्ल कर निकाली आंख...बक्से में लाश के साथ मिले चिप्स और नमकीन; सिर के नीचे लगा था तकिया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #SubahSamachar