Ekadashi 2026: जानें 2026 में कब-कब हैं एकादशी व्रत? नोट करें सभी डेट

Ekadashi 2026: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु की आराधना का प्रमुख दिन होता है, जिसे हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष में दो बार मनाया जाता है। ऐसा विश्वास है कि एकादशी का उपवास मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है तथा जीवन में सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा लेकर आता है। भक्त इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु का स्मरण करते हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। Pradosh Vrat:दिसंबर में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथियां और पूजा का समय वर्ष 2026 में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ेंगी, जिनमें से प्रत्येक का अपना विशेष महत्व और धार्मिक मान्यता है। इन तिथियों पर किया गया व्रत न केवल पापों का क्षय करता है बल्कि मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी कारण भक्त गण पूरे विधि-विधान से उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं और शुभ फल तथा आध्यात्मिक उत्थान की कामना करते हैं। Mokshada Ekadashi 2025:मोक्षदा एकादशी पर अवश्य करें ये काम, विवाह योग से लेकर संतान सुख की होगी प्राप्ति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ekadashi 2026: जानें 2026 में कब-कब हैं एकादशी व्रत? नोट करें सभी डेट #Religion #National #Ekadashi2026 #EkadashiDate2026 #EkadashiVrat2026 #EkadashiCalendar2026 #EkadashiVratList2026 #EkadashiVratDate2026 #2026मेंकब-कबहैंएकादशीव्रत #2026एकादशीव्रतडेट #SubahSamachar