Ekadashi Vrat: एकादशी व्रत करने से पहले जान लें नियम, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 10 काम

What Not to Do on Ekadashi Days: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन सात्विक जीवन का पालन और भगवान की आराधना की जाती है। इस दिन उपवास रखना, मन, वाणी और कर्म से संयमित रहना, और ध्यान-भजन करना प्रमुख साधन माने गए हैं। हालांकि, एकादशी केवल व्रत रखने तक सीमित नहीं है। इस दिन कुछ विशेष बातों से बचना भी उतना ही जरूरी होता है। चाहे कोई उपवास करे या न करे, इन नियमों का पालन करने से एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है। Hariyali Teej 2025:हरियाली तीज की पूजा में शामिल करें ये चीजें, पति की लंबी आयु का मिलेगा आशीर्वाद एकादशी के दिन किन बातों से बचें 1. चावल का सेवन न करें ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से व्रत की ऊर्जा प्रभावित होती है। धार्मिक दृष्टिकोण से चावल में उस दिन ऐसी तरंगें होती हैं जो उपवास के प्रभाव को कम कर सकती हैं। Nandi:नंदी के कान में क्यों कही जाती है मनोकामना जानिए इसके पीछे की मान्यता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ekadashi Vrat: एकादशी व्रत करने से पहले जान लें नियम, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 10 काम #Religion #National #EkadashiVratNiyam #Ekadashi #EkdashiVratUpay #SubahSamachar