Ekta Murder Case: एकता का ही था ऑफिसर्स क्लब में दफन शव, कुछ दिन बाद आएगी लैब से स्कल की रिपोर्ट…भेजा रिमाइंडर
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी परिसर के ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफनाया गया शव एकता गुप्ता का ही था। पुलिस को शव पर मिली मिट्टी की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। झांसी लैब के वैज्ञानिकों के मुताबिक शव पर मिली मिट्टी और जिलाधिकारी परिसर की मिट्टी से मेल खा गई है। अब झांसी लैब से एकता की खोपड़ी और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। सवाल उठता है कि एकता की खोपड़ी को क्यों लैब भेजा गया पुलिस को यह रिपोर्ट मिलने के बाद एकता को कहीं और हत्या कर शव को जिलाधिकारी परिसर स्थित ऑफिसर्स क्लब में आकर छिपाने की थ्योरी पर विराम लग गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:42 IST
Ekta Murder Case: एकता का ही था ऑफिसर्स क्लब में दफन शव, कुछ दिन बाद आएगी लैब से स्कल की रिपोर्ट…भेजा रिमाइंडर #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurEktaGupta #EktaGuptaMurderCase #KanpurPolice #KanpurGymTrainerVimal #KanpurMurderCase #SubahSamachar