Shahjahanpur News: बुजुर्ग की सांड़ के हमले में मौत
ग्रामीणों में दहशत, कई लोगों पर कर चुका है हमलासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। बंडा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी 70 वर्षीय मेवाराम की सोमवार रात सांड़ के हमले से मौत हो गई। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। गांव में घूम रहे छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाने की मांग की गई है। मृतक के बेटे रजनीश ने बताया कि उनके दो मकान है। एक मकान में पिता मेवाराम रहते हैं। सोमवार की रात करीब आठ बजे पिता खाना खाने के बाद दूसरे मकान पर जा रहे थे। इस दौरान सांड़ से हमला कर पिता को घायल कर दिया। शोर-शराबा सुन गांव के लोग दौड़ पड़े और सांड़ को भगाकर पिता को किसी तरह बचाया। अस्पताल ले जाने से पहले पिता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के छह बेटे और तीन बेटियां हैं। वहीं, ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि गांव में काफी छुट्टा पशु हैं। जिनकी वजह से फसल बर्बाद हो रही है। छुट्टा पशुओं के हमलों से गांव के कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बंडा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:33 IST
Shahjahanpur News: बुजुर्ग की सांड़ के हमले में मौत #ElderlyManDiesInBullAttack #SubahSamachar