Dindori News: जादू टोने के शक में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
जादू टोने के शक पर दो युवक ने एक बुजुर्ग के साथ बेदम होने तक रातभर मारपीट की। वृद्ध को अधमरा छोड़कर दोनों युवक अपने घर चले गये। सुबह होने पर वृद्ध मृत मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये पढ़ें-इंदौर में प्रेमिका की बेवफाई से दुखी रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली आत्महत्या करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार खारी डीह गांव के देवरिन टोला में रामा यादव उम्र 76 साल रहता थे। उसने पड़ोस में दीपक यादव और अवतार सिंह धुर्वे अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों को शक था कि वृद्ध जादू टोना कर उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को परेशान कर रहा है। इस बात पर दोनों ने रविवार की रात लगभग 11 बजे वृद्ध के घर पहुंचकर उसे नींद से जगाया। दोनों उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। ये पढ़ें-बदमाशों ने युवती पर किया जानलेवा हमला; ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, पेट में गोली लगने से गंभीर घायल वृद्ध ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ लात-धूसों से मारपीट प्रारंभ कर दी। दोनों ने बेदम होने तक वृद्ध के साथ मारपीट की। इसके बाद वृद्ध को अधमरा छोड़कर चले गए। सुबह होने पर वृद्ध मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना मिले घटना के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी। पतासाजी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को अभिरक्षा में लिया है। दोनों ने पूछताछ के दौरान जादू-टोने के शक में वृद्ध के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 16:53 IST
Dindori News: जादू टोने के शक में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया #CityStates #Dindori #MadhyaPradesh #KaranjiaPoliceStationIncident #MurderOnWitchcraft #ElderlyManBeatenToDeath #MadhyaPradeshCrimeNews #KhariDihVillageMurder #BrutalMurderOfElderlyMan #SubahSamachar