Faridabad News: बुजुर्ग के साथ पिस्तौल की नोक पर की लूट

बल्लभगढ़। सीकरी से घर जा रहे बुजुर्ग को पिस्तौल दिखाकर सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। थाना आदर्श नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भाटिया कॉलोनी निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि बेटे सचिन की वर्कशॉप सीकरी में है। वह सुबह 10 बजे जाते हैं और शाम को 4 बजे वापस आते हैं। 25 अक्तूबर को स्कूटी से वह वर्कशॉप से घर आ रहे थे। जैसे ही वह मलेरना कट से आगे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बने सर्विस रोड पर पहुंचे तो वहां पर एक बाइक चालक ने उनको आवाज लगाई। आरोपी ने कहा कि वह काफी देर से आवाज लगा रहा है। पीड़ित ने आरोपियों को बताया कि उनके कान में मशीन लगी हुई है। आरोपी ने उनको कपड़ों के बीच में छिपाई हुई पिस्तौल से डराया, जिस पर उन्होंने डर से सोने की अंगूठी और जेब में रखे 5 हजार रुपये लूटकर ले गए। आरोपी लूटपाट करने के बाद मलेरना की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपी ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और मुंह पर सफेद रंग का कपड़ा बांध रखा था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बुजुर्ग के साथ पिस्तौल की नोक पर की लूट #ElderlyManRobbedAtGunpoint #SubahSamachar