Alwar News: मिलकपुर में हुआ सड़क हादसा, खेत जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर ईलाज जारी
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकपुर में बुधवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया। खेत जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग लच्छू को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लच्छू अपने घर से रोज़ की तरह खेत की ओर जा रहे थे। अचानक सामने से आई बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और वे सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी। घायल के बेटे लेखराम ने बताया कि “पिता जी रोज़ की तरह खेत जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से भाग गया।” परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल लच्छू को तुरंत अलवर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: 'राहुल मंदबुद्धि बालक, वोनकली वोटों को सुरक्षित रखने झूठा बयान दे रहे', तरुण चुग का बयान डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अब परिजन पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अक्सर होने वाले ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 11:38 IST
Alwar News: मिलकपुर में हुआ सड़क हादसा, खेत जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर ईलाज जारी #CityStates #Alwar #Rajasthan #RoadAccident #HindiNews #SubahSamachar
