Mainpuri: छत पर टहल रही बुजुर्ग महिला पर बंदरों का हमला...सिर के बल छत से नीचे गिरीं, माैके पर ही तोड़ा दम

मैनपुरी के नगला रते में बृहस्पतिवार की सुबह छत पर टहलने गई 75 वर्षीय शांति देवी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बचाव के लिए भागते समय वृद्धा संतुलन खोकर छत से नीचे गिर गईं। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई शव लेकर घर चले गए। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांवका बघिरुआ निवासी 75 वर्षीय शांति देवी वर्तमान में अपने पुत्र प्रदीप यादव के साथ कोतवाली क्षेत्र के नगला रते स्थित घर में रह रही थीं। वह बृहस्पतिवार की सुबह नहाने के बाद छत पर टहलने के लिए गई थीं। तभी छत पर बंदरों का एक झुंड आ गया। आपस में लड़ रहे झुंड के कुछ बंदर वृद्धा पर हमलावर हो गए। बंदरों को अपनी ओर आता देख वृद्धा भागने लगीं। इस दौरान वह संतुलन खोकर सिर के बल छत से नीचे जा गिरीं और शांति देवी बेसुध हो गईं।आनन फानन परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोते बिलखते परिजन शव लेकर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mainpuri: छत पर टहल रही बुजुर्ग महिला पर बंदरों का हमला...सिर के बल छत से नीचे गिरीं, माैके पर ही तोड़ा दम #CityStates #Mainpuri #Agra #MonkeyAttack #SubahSamachar