Halwara: घर के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, रास्ता पूछने के बहाने झपटी सोने की बाली

थाना सुधार रायकोट और जगरांव के अधीन आते इलाके में बुधवार सुबह दुकान के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला से चोर गिरोह कान की बाली झपट कर फरार हो गया। फर्जी नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार में आए गिरोह ने दिनदहाडे़ सरेबाजार लूट को अंजाम दिया है। हलवारा में 80 वर्षीय गुरदेव कौर दुकान के बाहर धूप सेंक रही थीं। तभी एक स्विफ्ट कार उनके पास आकर रुकी। कार में पुरुष चालक समेत दो महिलाएं सवार थीं।आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने गुरदेव कौर को पास बुलाया। जैसे ही वे कार के पास पहुंचीं, आरोपियों ने उनके कान से बाली झपटी और फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तत्काल थाना सुधार पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे कार का नंबर सामने आया। हालांकि, जांच में पता चला कि कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि उन सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जहां से लुटेरों की कार गुजरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इससे पहले हुई लूट और झपट की वारदात का रिकार्ड भी खंगाल रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Halwara: घर के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, रास्ता पूछने के बहाने झपटी सोने की बाली #Crime #Ludhiana #HalwaraCrime #HalwaraPolice #SubahSamachar