Aligarh: बुजुर्ग महिला के हाथ-पांव बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, बेड पर पटका, पांच लाख लूट बदमाश भागे

अलीगढ़ की पॉश कालोनी महावीर पार्क में मैरिज होम संचालक के घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर पांच लाख की लूट को अंजाम दे डाला। 30 अगस्त दोपहर इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मैरिज होम संचालक की मां घर के निचले हिस्से में अकेली थीं। हेलमेट के अंदर मास्क लगाकर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेड पर पटक दिया। फिर लूटपाट कर भाग गए। क्वार्सी क्षेत्र की महावीर पार्क कालोनी के कुलदीप वार्ष्णेय तीन मंजिला मकान नंबर एम-8 राज हाउस में रहते हैं। उनका गोंडा रोड पर मैरिज होम है। घर के निचले हिस्से में 67 वर्षीय मां राजकुमारी गुप्ता, कुलदीप के बड़े अविवाहित दिव्यांग भाई पंकज गुप्ता रहते हैं। खुद कुलदीप अपनी पत्नी इंदू संग पहले माले पर रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर चार किरायेदार हैं। 30 अगस्त दोपहर करीब 11 बजे कुलदीप व्यापारिक सिलसिले में घर से चले गए। दिव्यांग भाई भी घूमते हुए किसी काम से बाहर निकल गए। इंदू पहली मंजिल पर थीं। मां नीचे अकेली थीं। तभी 11:30 बजे बाइक पर दो बदमाश मुख्य द्वार खोलकर अंदर घुस गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने रामकुमारी से बस इतना पूछा कि कहां हैं वो। महिला कुछ समझ पाती कि बदमाशों ने उनके हाथ पांव दुपट्टे से बांध दिए। फिर मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेड पर पटक दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर शांत रहने का इशारा करते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में बदमाशों ने अलमारी से करीब 50 हजार रुपये नकदी, करीब चार लाख रुपये कीमत के जेवरात निकाले और भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त कर शोर मचाया। तब बहू इंदू नीचे आईं। बाद में शोर पर आसपास के लोग आ गए। खबर पर पुलिस व कुलदीप आदि भी पहुंच गए। करीब दो घंटे तक चली जांच के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। घर से लूटे गए माल की कीमत चार से पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इस वारदात में सीसीटीवी देखने के साथ-साथ बदमाशों को चिह्नित करने के लिए कुल चार टीमें लगाई गई हैं। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द बामशों को पकड़ा जाएगा। परिवार से जुड़े कर्मचारियों व किरायेदारों को भी निगरानी में रखा जा रहा है।-सर्वम सिंह, सीओ तृतीय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: बुजुर्ग महिला के हाथ-पांव बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, बेड पर पटका, पांच लाख लूट बदमाश भागे #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Loot #AligarhNews #AligarhLatestNewsInHindi #AligarhCrimeNews #SubahSamachar