Aligarh: घेर से पशु खोलने गई वृद्धा के सिर में गोली मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू, तीन टीमें गठित
जवां क्षेत्र के गांव चंदौखा में 11 नवंबर शाम बुजुर्ग महिला चंद्रवती (65) की घर से 50 मीटर दूरी पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कब, क्यों और किसने की इन सवालों से परिवार भी अंजान है। मगर महिला काफी देर तक लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ी रही। पड़ोसी युवक की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन महिला को अस्पताल लेकर गए। जहां सिर में गोली मिलने पर पुलिस को खबर दी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम मंगलवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के मध्य का है। ग्रामीण वीरी सिंह की पत्नी चंद्रवती रोजाना की तरह 5:30 बजे करीब घेर में बंधी बकरियों को घर लाने के लिए गई थीं। इसके बाद वापस नहीं आईं। महिला के तीन बेटों में सबसे छोटे अजय कुमार बघेल ने बताया कि उनकी मां देर शाम तक वापस आती थीं। मगर मंगलवार को नहीं आईं। इसी बीच देर शाम करीब 8:30 बजे उनके पड़ोस के ही छत्रपाल के बेटे ने घर आकर बताया कि तुम्हारी मां घेर से कुछ दूरी पर गांव के तिराहे पर घायल अवस्था में बेसुध पड़ी हैं। इस पर परिजन आनन फानन मौके पर पहुंचे। घायल महिला को पहले जेएन मेडिकल कॉलेज, वहां से क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। ट्रामा सेंटर में भर्ती किए जाने के बाद जब उपचार शुरू हुआ, तब देर रात पता चला कि महिला के सिर में गोली लगी है। तब परिजन हैरान रह गए और पुलिस को खबर दी। इसी बीच महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर पर पहले सीओ तृतीय सर्वम सिंह व एसओ ट्रामा सेंटर गए। वहां से घटनास्थल पर भी पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल की। महिला के गोली लगने के मामले में परिवार ने पहले से पुलिस को सूचना नहीं दी थी। अस्पताल में गोली पाए जाने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी। फिलहाल अज्ञात कारणों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन टीमें गठित की गई हैं। परिवार पर काफी जमीन भी है। जांच में जमीन से लेकर अन्य तरह के विवादों पर जांच की जा रही है।- सर्वम सिंह, सीओ तृतीय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 07:07 IST
Aligarh: घेर से पशु खोलने गई वृद्धा के सिर में गोली मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू, तीन टीमें गठित #CityStates #Aligarh #WomanDied #AligarhNews #AligarhCrimeNews #WomanShotDead #ChandaukhaAligarh #JawanAligarh #SubahSamachar
