चुनाव: बिहार के बाद यूपी में वोटर सत्यापन, कटेंगे करीब सवा करोड़ मतदाताओं के नाम; 29 सितंबर तक होगी प्रक्रिया
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों से करीब सवा करोड़ मतदाता कम होंगे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) ने अलग-अलग गांवों में एक से नाम वाले यानी डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित करके दे दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीएलओ को घर-घर भेजकर इन चिह्नित मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराएं। जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में हैं, उन्हें सूची से हटाया जाए। उत्तर प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। वर्तमान में इन चुनावों के लिए करीब 12 करोड़ मतदाता दर्ज हैं। पूरे प्रदेश में बिहार की तर्ज पर इन मतदाताओं के सत्यापन का काम प्रारंभ हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एआई सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूचियों की जांच कराई गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 08:53 IST
चुनाव: बिहार के बाद यूपी में वोटर सत्यापन, कटेंगे करीब सवा करोड़ मतदाताओं के नाम; 29 सितंबर तक होगी प्रक्रिया #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #VoterVerification #VotingListInUp #VotersWillBeDeletedInUp #SubahSamachar