EC vs Rahul Gandhi: 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें पत्र लिखकर जवाब मांगा है। इस पत्र में उनसे कहा गया है कि वह निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि या तो वे अयोग्य होकर भी सूची में हैं या योग्य होते हुए भी सूची से बाहर कर दिए गए हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि लाखों ऐसे नाम जोड़े गए हैं, जो अयोग्य हैं और वहीं लाखों योग्य मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं। राहुल ने इसे 'वोट की चोरी' बताया और कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता अब सवालों के घेरे में है। Chief Electoral Officer of Karnataka writes a letter to Lok Sabha LoP Rahul Gandhi. Says, " It is understood that during a Press Conference held today, you had mentioned about the inclusion of ineligible electors and exclusion of eligible electors in the Electoral Rolls cited… pic.twitter.com/3pzXQEyfix — ANI (@ANI) August 7, 2025 चुनाव आयोग ने मांगा लिखित प्रमाण कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि निर्वाचन नियमों के तहत, अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची की वैधता पर सवाल उठाता है, तो उसे लिखित में विवरण देना होता है। पत्र में राहुल से अपेक्षा की गई है कि वे नियम 20(3)(b) के तहत शपथपत्र पर हस्ताक्षर कर ऐसे मतदाताओं के नाम उपलब्ध कराएं, ताकि उनके दावों की जांच की जा सके और यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा सके। ये भी पढ़ें-'धर्मस्थल' के पास दो गुटों में झड़प मामले में CM सिद्धारमैया सख्त, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई राजनीतिक बहस का मुद्दा बना चुनाव आयोग राहुल गांधी के इन आरोपों से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र की बात नहीं है, बल्कि पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हार की आहट से बौखला गई है और अब वह चुनाव आयोग पर अनावश्यक दबाव बना रही है। ये भी पढ़ें-'दिव्यांगजनों के लिए भी फुटपाथ जरूरी', अदालत ने केंद्र सरकार को गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया अब क्या होगा आगे अब सबकी नजर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर टिकी है। क्या वह शपथपत्र भरकर चुनाव आयोग को नाम सौंपेंगे या सिर्फ बयानबाजी तक ही बात रहेगी चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें प्रमाण मिलते हैं, तो वे उचित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मामला आने वाले चुनावों से पहले आयोग की निष्पक्षता और राजनीतिक दलों के विश्वास के बीच एक बड़ी परीक्षा बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EC vs Rahul Gandhi: 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक #IndiaNews #National #RahulGandhi #ElectionCommission #VoterList #KarnatakaCeo #ElectoralRoll #IndianPolitics #VoterFraud #DemocracyInIndia #SubahSamachar