Pauri News: चार ग्राम पंचायतों के छह वार्डों में संपन्न हुए सदस्यों के चुनाव
कीर्तिनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को चार ग्राम पंचायतों के छह वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने बताया कि विकासखंड की ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के 389 पद रिक्त थे। इन पदों पर निर्वाचन के लिए 11 नवंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई थी। दो दिनों तक चली नामांकन पत्रों की बिक्री के बाद 15 नवंबर को नामांकनपत्रों की जांच और 16 को नाम वापस लिए गए थे। इस प्रक्रिया के दौरान 306 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 77 पदों पर किसी ने नामांकन नहीं करवाया। जबकि चार ग्राम पंचायतों के छह वार्डों में सदस्य के लिए बृहस्पतिवार को मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय जंदोली, कोटी ढुंडसिर, कपरोली व हिंसरियाखाल में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। अब 22 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:23 IST
Pauri News: चार ग्राम पंचायतों के छह वार्डों में संपन्न हुए सदस्यों के चुनाव #ElectionsForMembersWereHeldInSixWardsOfFourGramPanchayats #SubahSamachar
