UP: 38 इलेक्ट्रिक बसें बनीं शो-पीस...चार्जिंग स्टेशन नहीं बन सका, इन मार्गों पर होना है संचालन
पिछले दो माह से 38 इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) को आगरा फोर्ट डिपो (आईएसबीटी) में खुले में शो-पीस की तरह खड़ा किया हुआ है। चार्जिंग स्टेशन न होने की वजह से बसों को चार्ज नहीं किया जा सकता है, ऐसे में बिना करंट सड़कों पर ये बसें कैसे संचालित की जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:49 IST
UP: 38 इलेक्ट्रिक बसें बनीं शो-पीस...चार्जिंग स्टेशन नहीं बन सका, इन मार्गों पर होना है संचालन #CityStates #Agra #UttarPradesh #ElectricBuses #E-bus #Isbt #ChargingStation #AgraNews #UpNews #इलेक्ट्रिकबसें #ई-बस #आईएसबीटी #चार्जिंगस्टेशन #SubahSamachar