दिल्ली की सैर: जल्द ही डबल डेकर ई बसों से राजधानी का कर सकेंगे दीदार, गाइड से लेकर किराया तक पूरी जानकारी

राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसें दौड़ेंगी। ये बसें रोजमर्रा की सवारी के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली के मशहूर स्थलों की सैर कराने के लिए होंगी। इन बसों को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पर्यटन विभाग को सौंपा है। ये बसें पहले ओखला डिपो में खड़ी थीं। अब इनकी शुरुआत जल्द हो सकती है। डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें करीब 9.8 मीटर लंबी और 4.75 मीटर ऊंची हैं। इनमें चालक समेत लगभग 63 यात्री सवारी कर सकते हैं। बसों का किराया वयस्कों के लिए 500 रुपये और 6-12 साल के बच्चों के लिए 300 रुपये तय किया गया है। ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस का खुलासा: स्पेशल 26 देख बनाई टीमफिर दिया लूट को अंजाम, 1200 किमी पीछा के बाद गिरफ्त में आए साथ ही, बसों में एक गाइड भी होगा जो यात्रियों को उन स्थलों की जानकारी देगा, जहां वो जा रहे हैं। बता दें कि पुरानी डबल-डेकर बसें, जिन्हें कभी सुविधा बस कहा जाता था, 1989 में बंद कर दी गई थीं। ई इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों के लिए सरकार ने तय किया है कि इन्हें सामान्य शहर बस सेवा का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। दिल्ली की सड़कों, ओवरब्रिज-ओवरहेड तारों, पेड़-पत्तों आदि को देखते हुए, ऐसा करना मुश्किल होगा। इस बार बसों को केवल पर्यटन रूट पर ही चलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली की सैर: जल्द ही डबल डेकर ई बसों से राजधानी का कर सकेंगे दीदार, गाइड से लेकर किराया तक पूरी जानकारी #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiFamousPlaces #DelhiElectricBus #DelhiDoubleDeckerElectricBus #DelhiTouristPlaces #SubahSamachar