33 केवी की लाइन के ऊपर गिरा विद्युत पोल, 5 घंटे बिजली गुल
- माधवपुरम, शारदा रोड, दिल्ली रोड समेत कई इलाकों में गायब रही बिजलीसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। दिल्ली रोड पर 33 केवी की लाइन पर पोल गिरने के कारण शहर के माधवपुरम, दिल्ली रोड समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रही। इस कारण माधवपुरम-1 और 2 दोनों बिजलीघर क्षेत्रों में लगभग 25 हजार की आबादी को बिना बिजली के रहना पड़ा। पोल ठीक होने के बाद देर शाम 7 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। इस दौरान लगभग 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। रविवार दोपहर लगभग 1:30 बजे दिल्ली रोड स्थित 33 केवी की लाइन पर विद्युत पोल गिर गया। परतापुर से आ रही विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र माधवपुरम-1 और दो बिजलीघर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण इन दोनों बिजलीघर क्षेत्र में लगभग 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां बिजली नहीं रही। इस कारण 25 हजार से अधिक की आबादी को दिनभर बिजली नहीं मिल सकी। विभाग की ओर से पोल को ठीक करने का कार्य किया गया। क्रेन लगाकर पोल को लाइन के ऊपर से हटाया गया। इसके बाद करीब शाम 7 बजे के बाद ही क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू हो पाई। इसके बाद देर शाम एक दम से लोड अधिक पड़ने के कारण बार-बार कट लगने की समस्या भी आती रही। 7:30 के बाद ही क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह से ठीक हो पाई। क्षेत्र के अधिशासी अभियंता डीवी सिंह ने बताया कि विद्युत लाइन पर पोल गिरने के कारण समस्या बनी थी। जिसे ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। आज शहर के कई इलाकों में नहीं रहेगी बिजलीमेरठ। मरम्मत कार्यों के कारण आज सोमवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। शहर के सदर उपकेंद्र क्षेत्र के सदर, दिल्ली छोले भटूरे वाली गली, रजबन, सर्कुलर रोड पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। घंटाघर क्षेत्र के शीश महल, पत्थरवालान, नील गली, सराफा, वैली बाजार, लाला का बाजार, खैरनगर, केसरगंज, कबाड़ी बाजार, पत्ता मोहल्ला, अनाज मंडी, किशनपुरी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:45 IST
33 केवी की लाइन के ऊपर गिरा विद्युत पोल, 5 घंटे बिजली गुल #ElectricPoleFellOn33KVLine #PowerCutFor5Hours #SubahSamachar