Nainital News: बिजली के गले पोल, खोल रहे ऊर्जा निगम के सिस्टम की पोल

हल्द्वानी। सितंबर-2020 में नैनीताल रोड पर एक युवक पर हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया था जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी। उस समय ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे। इस पर सुरक्षात्मक प्रबंध करने के दावे और वादे हुए, लेकिन समय बीता तो आमजन ने भी इसे भुला दिया और जिम्मेदार अफसर भी कोई सुध ले रहे हैं। हालात यह हैं कि शहर के व्यस्त क्षेत्रों और मुख्य चौराहों पर लगे बिजली के कई पोल जंग लगने की वजह से जर्जर हो चुके हैं। उनकी जड़ें गल चुकी हैं जो गिरने के कगार पर हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं। दो नहरिया रोड, हीरा नगर समेत जगह यही स्थिति है, लेकिन ऊर्जा निगम को बदलने की चिंता नहीं है।केस-1नहर कवरिंग रोड पर (हाइडिल चौराहा से कॉल टैक्स के बीच में) बैंक्वेट हाल के सामने ऊर्जा निगम की बिजली लाइन गई है, उसमें लगे दो खंभे जर्जर हो चुके हैं। ये घरों से सटाकर लगाए गए हैं। केस-2हीरानगर में जेल के पीछे वाले तिराहे के पास भी गले हुए बिजली के पोल के जरिये आपूर्ति की जा रही है। इसके बगल में एक नया बिजली का पोल लगाया गया है, पर अभी तक उसका कोई इस्तेमाल नहीं है।केस-3स्वामी राम कैंसर संस्थान के सामने सड़क पर एक खंभा टिका हुआ दिख रहा है। यह खंभा किसी वाहन की टक्कर से मुड़ भी चुका है। इससे कई बार वाहन स्वामी टकराते हुए बचते हैं। यहां पर अतिक्रमण कर सड़क को संकरा कर रहा जिससे इससे जाम लगा रहता है।केस-4देवलचौड़ से तीनताश को जाने वाली सड़क पर बिजली का खंभा सड़क से सटा हुआ है। इससे भी टकराने का खतरा बना रहता है। राजेंद्र नगर में संतोषी माता मंदिर के निकट गला और मुड़ा बिजली का पोल लगा है।केस-5हाइडिल चौराहे के पास ऊर्जा निगम का कार्यालय है। यहां पर एक बिजली का पोल लगा है जो टेढ़ा हो चुका है। जवाहर नगर जैम फैक्ट्री के पास भी एक मुड़ा हुआ बिजली का पोल लगा है।कोटबिजली के जो पोल खराब होते हैं, उनमें कुछ की वेल्डिंग कर ठीक कर करा दिया जाता है। अगर पोल जर्जर हो चुके हैं तो उनको बदला जाता है। जहां कहीं भी बिजली के पोल जर्जर हो चुके हैं, उन्हें ठीक कराने और बदलने का कार्य किया जाएगा।नवीन मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा निगम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



Nainital News: बिजली के गले पोल, खोल रहे ऊर्जा निगम के सिस्टम की पोल #Haldwani #SubahSamachar