Jodhpur News: हाई टेंशन लाइन के तार टूटने से पांच लोग झुलसे, मची अफरा तफरी; देखें वीडियो

जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पास स्थित मिल्कमैन कॉलोनी में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी की हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। तार गिरते ही इलाके में जोरदार धमाका हुआ और चिंगारियां उठने लगीं। अचानक फैले करंट से अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में पांच लोग झुलसकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों में कुछ राहगीर और आसपास मौजूद लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। करंट फैलने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ये भी पढ़ें:लगातार बारिश से माही बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोले, मक्का, सोयाबीन और उड़द को मिला जीवनदान स्थानीय लोगों ने बताया कि तार गिरते ही चारों ओर धुआं और आग जैसी स्थिति बन गई थी। कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अचानक बंद हो गए। बिजली विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद लोगों ने पुराने और जर्जर तारों को बदलने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ये भी पढ़ें:पुलिस के हाथ लगा रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट, कर्ज वसूली न होने से उठाया खौफनाक कदम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: हाई टेंशन लाइन के तार टूटने से पांच लोग झुलसे, मची अफरा तफरी; देखें वीडियो #CityStates #Crime #Jodhpur #MadhyaPradesh ##jodhpurNews ##rajasthanNews #SubahSamachar