Kangra News: नगरोटा में 1.79 करोड़ रुपये से बनेगा विद्युत मंडल और उपमंडल कार्यालय

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शनिवार को नगरोटा में विद्युत मंडल और उपमंडल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि 1.79 करोड़ रुपये से विद्युत मंडल और उपमंडल कार्यालय भवन को जल्द तैयार कर लोगों को समर्पित किया जाएगा।बाली ने कहा कि नगरोटा में कामकाजी महिलाओं के लिए 8.34 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया को गति देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा हटवास में 4.10 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तैयार किया जाएगा, ताकि युवाओं को खेलकूद की दिशा में प्रोत्साहित किया जा सके। वहीं, राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं आरंभ होंगी और 5 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नगरोटा में 1.79 करोड़ रुपये से बनेगा विद्युत मंडल और उपमंडल कार्यालय #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar