Rampur Bushahar News: बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों को सभी उपकरण मुहैया करवाए विद्युत बोर्ड
प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने अधीक्षक अभियंता से मिलकर रखी मांगें संवाद न्यूज एजेंसीरामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक उपकरण मुहैया करवाने की मांग की है। इसके साथ ही साथ संघ ने रामपुर वृत्त के तहत लंबित पड़े सभी सिविल कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की है। वीरवार को कर्मचारी संघ ने रामपुर में बैठक आयोजित कर विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को लेकर चर्चा की और अपनी मांगों को लेकर बोर्ड के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जसवंत कायथ ने की, जबकि यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर जिष्टू और राज्य मुख्य संगठन सचिव झाबेराम शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में कर्मचारियों के कई मामलों पर गंभीरता से चर्चा की गई। संगठन सचिव जयपाल भंडारी ने कर्मचारियों को एकजुटता के साथ संघ के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। इसके बाद यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सुंदर जिष्टू और झाबे राम शर्मा की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता ई. बलराज सांघर से मिला और कर्मचारियों की समस्याओं पर मामलों पर विस्तृत चर्चा की। संघ ने फील्ड कर्मचारियों की डीपीसी एएलएम टू लाइनमैन, उपमंडलों की कमर्शियल सेक्शन में बिल के कार्यों में तेजी लाने के लिए एसबीएम मशीन उपलब्ध करवाने, काजा डिवीजन के लिए ट्रक उपलब्ध करवाने, रामपुर वृत्त के भीतर लंबित पड़े सभी सिविल कार्यों को जल्द पूरा करवाने की बात रखी। संघ ने बर्फबारी से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में कर्मचारियों को सभी उपकरण मुहैया करवाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी संघ की मांगों को ध्यान से सुना और सभी मसलों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ई. प्रकाश, जगमोहन, कुंवर, भलूनी, रजनीश, लखनपाल, दुष्यंत, विजय, लक्ष्मी नंद, संतोष, राजू, पवन, नेत्र, रविंद्र शर्मा और राजेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Rampur Bushahar News: बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों को सभी उपकरण मुहैया करवाए विद्युत बोर्ड #ElectricityBoardAssociationDemand #Rampur # #SubahSamachar