Kullu News: उपायुक्त की शिकायत पर बिजली बोर्ड का अधिकारी निलंबित

केलांग (लाहौल-स्पीति)। उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना की शिकायत पर राज्य बिजली बोर्ड ने केलांग में तैनात बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद अधिकारी काे हेडक्वार्टर शिमला लगाया गया है। दरअसल उपायुक्त किरण भड़ाना ने मंगलवार को केलांग में तैनात राज्य बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। आपदा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही और बिना सूचना के अवकाश पर जाने का बिजली बोर्ड और राज्य के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी। इससे पहले उपायुक्त ने इस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बिजली बोर्ड ने उपायुक्त भड़ाना की शिकायत के महज कुछ घंटे बाद अधिशासी अभियंता पर निलंबन की कार्रवाई कर दी। उपायुक्त किरण भड़ाना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य बिजली बोर्ड और राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। किरण भड़ाना ने कहा कि मौजूदा समय में जिले में बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं और वह स्वयं सड़कों, पानी और बिजली की बहाली के कार्यों की निगरानी के लिए मैदान में डटी हुई हैं। ऐसे में किसी अधिकारी द्वारा इस तरह का आचरण न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि आपदा प्रबंधन में बाधा डालने जैसा है। उपायुक्त का आरोप है कि उक्त अधिकारी ने उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अभद्र व्यवहार किया जो कि एक प्रशासनिक अधिकारी की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है। इधर, केलांग वार्ड से जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने कहा कि उपायुक्त किरण भड़ाना आपदा की इस विकट घड़ी में दिन-रात राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। ऐसे में किसी अधिकारी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करना निंदनीय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 23:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: उपायुक्त की शिकायत पर बिजली बोर्ड का अधिकारी निलंबित #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar