Una News: बिजली बोर्ड यूनियन ने कर्मियों के युक्तिकरण का किया विरोध

हरोली इकाई के सम्मेलन में बोले, कर्मचारियों और पेंशनरों के देय वित्तीय लाभ रुके सरकार के फैसलों के खिलाफ 11 फरवरी को हमीरपुर में होगी विशाल बिजली पंचायत संवाद न्यूज एजेंसीऊना/हरोली। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन की हरोली इकाई के सम्मेलन की अध्यक्षता वीरवार को प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने की। बैठक में यूनिट हरोली की कार्यकारिणी का गठन किया गया।उन्होंने कहा कि आज बिजली बोर्ड बड़े संकट से गुजर रहा है। जहां कर्मचारियों के अभाव के चलते उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सरकार से सब्सिडी का पैसा समय पर न आने से वित्तीय संकट के चलते कर्मचारियों और पेंशनरों के देय वित्तीय लाभ रुके पड़े हैं। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली बोर्ड में तरह-तरह के प्रयोग करने में लगी हैं। आज बिजली बोर्ड में जहां नई भर्तियों की जरूरत है लेकिन सरकार इसके विपरीत युक्तिकरण के नाम पर कर्मचारियों की संख्या कम करने में लगी है। उत्पादन व संचार विंग के विभिन्न श्रेणियों के लगभग 700 पदों को समाप्त किया जा रहा है। यूनियन प्रबंधन वर्ग के इस फ़ैसले का विरोध करती है और इन फैसलों के खिलाफ 11 फरवरी को हमीरपुर में विशाल बिजली पंचायत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपप्रधान नंद लाल, ज्वाइंट सचिव पंकज शर्मा, यूनिट हमीरपुर के सचिव राजेश कुमार शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, यूनिट ऊना के सचिव मनीष कुमार, गगरेट यूनिट के सचिव संतोख सिंह, अंब यूनिट के सचिव मुकेश कुमार, ऊना यूनिट के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बिजली बोर्ड यूनियन ने कर्मियों के युक्तिकरण का किया विरोध #ElectricityBoardUnionOpposesRationalizationOfEmployees #SubahSamachar