Firozabad News: जसराना मे चलाया बिजली चेकिंग अभियान, बिजली चोरी में कई को किया चिन्हित
फिरोजाबाद। जसराना में विद्युत निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को कस्बा जसराना एवं ग्रामीण इलाकों में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान कई लोगों ने अपना बकाया जमा कर दिया। जबकि 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अधीक्षण अभियंता के निर्देश एवं एसडीओ मनोज बघेल के निर्देशन में अवर अभियंता अरुण कुमार, नवेंद्र कुमार ने कर्मचारियों के साथ कस्बा जसराना के मोहल्ला अरेलपुरा, पाठकपुरा, लोधपुरा, मोहल्ला बेलमपुरी, शीशपुरी के साथ कई गांवों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बकाएदारों एवं चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।इस दौरान 15 लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगों को चिन्हित किया गया। अवर अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि यह वसूली अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया है। अभियान के दौरान चोरी से विद्युत उपभोग करने पर 15 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:42 IST
Firozabad News: जसराना मे चलाया बिजली चेकिंग अभियान, बिजली चोरी में कई को किया चिन्हित # #Crime #FirozabadNews #Jasrana #PowerCheaking #SubahSamachar