Hathras News: बिजली चेकिंग टीम पर नहाते समय महिला का वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

बिजली चेकिंग करने गई टीम पर एक महिला ने नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाथरस जनपद में सादाबाद के एक गांव में बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए गई थी। टीम में विद्युत उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। चेकिंग के लिए एक घर में प्रवेश करते समय महिला ने टीम को रोकने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि उसकी जेठानी ने बिजली अफसरों को बाहर ही बात करने के लिए कहा, क्योंकि घर में महिलाएं नहा रही थीं। बिजली टीम के अधिकारी और कर्मचारी उसकी जेठानी को धक्का मार घर में घुस गए और नहाते समय उसका वीडियो शूट कर लिया। जेठानी ने जब इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई। जेठानी के बेटे ने डायल 112 टीम को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बिजली विभाग की टीम वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चली गई। नहाते समय वीडियो बना लेने को लेकर बिजली विभाग की टीम और महिलाओं के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: बिजली चेकिंग टीम पर नहाते समय महिला का वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #ElectricityCheckingTeam #MakingVideoOfWomanWhileTakingBath #HathrasCrimeNews #SubahSamachar