Jind News: बिजली निगम ने 9 माह में 4151 जगह पकड़ी चोरी, 7.52 करोड़ रुपये लगाया जुर्माना

जींद। वर्ष 2022 में निगम का बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान तेज रहा। निगम ने दिसंबर तक पूरे जिले में 4151 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और उनसे सात करोड़ 52 लाख 34 हजार रुपये जुर्माना वसूला। निगम ने यह कार्रवाई पिछले नौ महीनों के दौरान की है। बिजली निगम के आंकड़ों की बात करें तो जिले में जींद डिविजन के लोग सबसे ज्यादा बिजली चोरी करते मिले, जबकि सफीदों में सबसे कम चोरी के आंकड़े दर्ज हुए। बिजली निगम ने 4137 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज भी करवाई गई। निगम के आंकड़ों के अनुसार जींद डिविजन में 1981 जगह बिजली चोरी मिली, जिन पर तीन करोड़ 82 लाख 29 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा नरवाना सब डिविजन में 1413 जगह लोग बिजली चोरी करते मिले, जिन पर दो करोड़ 25 लाख 63 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं सफीदों सब डिविजन में 757 जगह लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। निगम ने इन लोगों पर एक करोड़ 44 लाख 42 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इतना ही नहीं जींद डिविजन में 1967 लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई। नरवाना सब डिविजन में 1413 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई, जबकि सफीदों सब डिविजन में 757 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। निगम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त है। बिजली निगम की टीमें लगातार चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सरजार्च माफी योजना के तहत 10.91 करोड़ हुए जमाबिजली निगम ने सरचार्ज माफी योजना अगस्त 2022 को शुरू की थी। जिले में 4140 उपभोक्ता ऐसे थे, जो बिजली बिल नहीं भर रहे थे। इन पर बिजली निगम का 34 करोड़ बकाया था। हालांकि शुरुआत में उपभोक्ताओं ने इस योजना में रूचि नहीं दिखाई, जिसको लेकर बिजली निगम ने इस योजना की तारीख नवंबर महीने तक कर दी थी और एक बार फिर अंतिम तारीख 31 दिसंबर कर दिया था। इस योजना के तहत निगम के पास दस करोड़ 91 लाख जमा हुए जबकि 23 करोड़ 12 लाख उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ किया। बिजली चोरी करने वालों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। निगम ने पिछले नौ महीनों में 4151 जगह चोरी पकड़कर सात करोड़ रुपये जुर्माना किया है। निगम के उपभोक्ताओं से अपील है कि वह बिजली चोरी न करें। समय पर बिजली बिल अदा कर निगम का सहयोग करें।-ओमबीर, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम जींद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: बिजली निगम ने 9 माह में 4151 जगह पकड़ी चोरी, 7.52 करोड़ रुपये लगाया जुर्माना #ElectricityCorporationCaughtElectricityTheftAt4151PlacesInNineMonths #FinedRs7.52Crore #SubahSamachar