Siddharthnagar News: फीडर में खराबी से साढ़े आठ घंटे गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी बिस्कोहर। विद्युत उपकेंद्र कठोतिया रामनाथ के बिस्कोहर फीडर के आउट गोइंग वैक्यूम में तकनीकी खराबी होने से बिजली बाधित हो गई। इससे नगर पंचायत बिस्कोहर, बेलवा बाबू, संग्रामपुर, सिकरा, देवीपुर, फुलपुर, सिकोथा, बस्ती बरगदवा, रोहनीभारी, नावडीह, मधवापुर आदि जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली न होने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह पौने सात बजे से बाधित हुई बिजली आपूर्ति शाम 3:39 बजे बहाल हो सकी। विद्युत उपकेंद्र कठोतिया के व्हाट्सअप ग्रुप के अनुसार मंगलवार सुबह 6:45 बजे रोस्टिंग के तहत कटी बिजली साढ़े नौ बजे के करीब प्राप्त हुई। इसी दौरान बिस्कोहर फीडर का वैक्यूम में तकनीकी खराबी आ गई जो 12 बजे तक सही की गई। इससे पूर्व पौने बारह बजे दुबारा रोस्टिंग के तहत बिजली चली गई थी। जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि रोस्टिंग और वैक्यूम खराबी के कारण बिस्कोहर फीडर कुछ घंटों के लिए बाधित हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 10, 2025, 23:53 IST
Siddharthnagar News: फीडर में खराबी से साढ़े आठ घंटे गुल रही बिजली #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
