UP: वेतन में खेल..., बिजली विभाग के बाबू ने किया दो करोड़ का घपला, अफसर भी न पकड़ सके; एक्सईएन समेत छह निलंबित

आरोपी ने पिछले वेतन आयोग व अन्य एरियर दिखाकर मार्च 2024 से लेकर मई 2025 के बीच हर महीने खुद ही वेतन बनाने के दौरान बकाया दिखाकर अपने खाते में 1.18 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान करा लिया। इसी तरह उसने कार्यकारी सहायक पिंकी देवी को 64.51 लाख और सफाई कर्मी छिंगा को 34.57 लाख रुपये का भुगतान कराया था। वेतन बनाने वाले बाबू के दो करोड़ का घपला करने के मामले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। घपले को पकड़ने में नाकाम रहे आगरा जोन के तत्कालीन अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार सिंह और विजय प्रकाश को एमडी ने मुख्य अभियंता वितरण आगरा की संस्तुति पर निलंबित कर दिया है। घपला करने वाले बाबू को निलंबित कर विभाग ने कमला नगर थाने में तहरीर दी है। मामले में अब तक छह पर गाज गिर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वेतन में खेल..., बिजली विभाग के बाबू ने किया दो करोड़ का घपला, अफसर भी न पकड़ सके; एक्सईएन समेत छह निलंबित #CityStates #Agra #UttarPradesh #DvvnlAgra #UpPolice #Scam #SubahSamachar