UP: रिश्वत लेता लाइनमैन गिरफ्तार...इस काम के लिए मांगी किसान से घूस, एटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के फर्दपुर में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत निगम के एक संविदा लाइनमैन जितेंद्र को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संतोषपुर निवासी सुरजीत की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था। जितेंद्र पर एलाऊ थाने में एंटी करप्शन टीम ने केस दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम के अनुसार संतोषपुर के रहने वाले सुरजीत के खेत पर लगे ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जब उन्होंने इसे बदलवाने के लिए विद्युत निगम से संपर्क किया, तो लाइनमैन जितेंद्र ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रिश्वत लेता लाइनमैन गिरफ्तार...इस काम के लिए मांगी किसान से घूस, एटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा #CityStates #Mainpuri #Agra #UpPowerCorporationLtd #AntiCorruptionBureauUp #UpPolice #SubahSamachar