Uttarakhand: प्रदेश में इस बार बिजली दरें होंगी दोहरी महंगी, नियामक आयोग निकाल रहा है बीच का रास्ता
उत्तराखंड में इस बार बिजली की दरों पर दोहरी महंगाई का साया मंडरा रहा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने तीनों ऊर्जा निगमों के वार्षिक टैरिफ के साथ ही यूजेवीएनएनएल का पावर डेवलपमेंट फंड भी देने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग का फोकस इस बात पर भी है कि उपभोक्ताओं पर इसका ज्यादा भार न पड़े। सालाना महंगाई : निगमों की वार्षिक टैरिफ बढ़ोतरी तीनों ऊर्जा निगमों ने इस बार नियामक आयोग में 29 प्रतिशत (यूपीसीएल 12, पिटकुल 12, यूजेवीएनएल 5 प्रतिशत) बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। नियामक आयोग इन पर जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। बुधवार को आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमें उद्योगों के प्रतिनिधि बिजली महंगी करने के पक्ष में नजर नहीं आए। सभी हितधारकों ने अपने सुझाव रखे। अब नियामक आयोग जनसुनवाई और इस बैठक के सुझावों को संज्ञान में रखते हुए अपना निर्णय लेगा, जिससे बिजली की नई दरें जारी की जाएंगी। ये दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 08:36 IST
Uttarakhand: प्रदेश में इस बार बिजली दरें होंगी दोहरी महंगी, नियामक आयोग निकाल रहा है बीच का रास्ता #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #ElectricityRates #Electricity #UttarakhandNews #SubahSamachar