Banda News: शिक्षकों के चंदा से 12 वर्ष बाद स्कूल में पहुंची बिजली

बबेरू (बांदा)। राजकीय हाईस्कूल पखरौली शिक्षकों के चंदे की वजह से 12 साल बाद बिजली की रोशनी से जगमग हुआ है। प्रधानाचार्य विभागीय अफसरों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक के चक्कर काटते रहे, लेकिन स्टीमेट की धनराशि की मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद शिक्षकों ने डेढ़ लाख जमा कर ट्रांसफार्मर व खंभा आदि लगवाकर स्कूल में कनेक्शन कराया। बिजली आने से गर्मी के सीजन में बच्चों को राहत मिलेगी। राजकीय विद्यालय पखरौली वर्ष 2010 से संचालित है। स्कूल के पास में ही बिजली सब स्टेशन है। इसके बाद भी स्कूल में कनेक्शन नहीं था। इससे गर्मी में बच्चे परेशान होते थे। प्रधानाचार्य डॉ. रविकरण सिंह ने बिजली विभाग के अफसरों को कनेक्शन के लिए पत्र लिखा तो स्टीमेट में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च होना बताया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने जनप्रतिनियों व शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र लिखा, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद प्रधानाचार्य ने स्कूल के स्टाफ से बातचीत कर अपने वेतन से स्टीमेट की राशि चंदा कर एकत्रित कर जाम करने का निर्णय लिया। इसके बाद खुद प्रधानाचार्य, अध्यापक गौरी शंकर, शिक्षिका पिंकी सिंह, सोनल सागर, चंद्रावती और प्रतिभा ने 25-25 हजार रुपये एकत्रित कर विभाग में जमा कराए। इससे ट्रांसफार्मर और खंभा आदि लगाकर स्कूल में कनेक्शन कर दिया गया। शनिवार से स्कूल में बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में 253 बच्चे पंजीकृत हैं। कनेक्शन होने से गर्मी में बच्चों को राहत मिलेगी। बताया कि स्टाफ के सहयोग से ही 12 वर्ष बाद स्कूल में बिजली आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: शिक्षकों के चंदा से 12 वर्ष बाद स्कूल में पहुंची बिजली #Teacher #BandaNews #Chanda #SubahSamachar